संभागीय आयुक्त ने ऊपनी और कल्याणसर नया शिविरों का किया औचक निरीक्षण

संभागीय आयुक्त ने ऊपनी और कल्याणसर नया शिविरों का किया औचक निरीक्षण
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत लग रहे शिविरों से आमजन को पहुंचाएं अधिकतम राहत- विश्राम मीणा, संभागीय आयुक्त
संभागीय आयुक्त ने ऊपनी और कल्याणसर नया शिविरों का किया औचक निरीक्षण
बीकानेर, 28 जून। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत श्री डूंगरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत ऊपनी और कल्याणसर नया में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान  मीणा ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे शिविरों के जरिए आमजन को अधिकतम लाभ पहुंचाएं। 

 
 विश्राम मीणा  ने दोनों ही जगह पौधरोपण किया। साथ ही सॉयल हेल्थ कार्डों का वितरण भी किया। उन्होंने किसानों से कहा कि सॉयल हेल्थ कार्ड के जरिए उन्हें जमीन में कमी को लेकर जो जानकारी प्राप्त होती है उसकी भरपाई को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों से पूरी जानकारी लें। संभागीय आयुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों को नर्सरी से पौधे वितरण के निर्देश भी दिए। ऊपनी में टीबी की पोषण किट का वितरण किया। 
 
संभागीय आयुक्त ने उद्यानिकी विभाग की स्वीकृतियां भी किसानों को जारी की। साथ ही मौके पर ही तहसीलदार से खाता विभाजन भी करवाया। एसडीएम  उमा मित्तल ने बताया कि शुक्रवार को शिविर में सहमति से एक रास्ता मंजूर कर दो रेवन्यू विलेज को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य भी किया गया। जिसकी सभी ग्रामवासियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम उमा मित्तल, बीडीओ मनोज धायल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।