वरिष्ठ नागरिकों ने विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित कर मनाया दीपावली मिलन समारोह
बीकानेर। वरिष्ठ नागरिक समिति, बीकानेर द्वारा अम्बेडकर सर्किल स्थित समिति कार्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता करके सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपावली मिलन समारोह। इस अवसर पर गीत संगीत का कार्यक्रम रखा गया जिसका संचालन डाॅ. बसंती हर्ष ने किया । दीपावली व श्रीराम से सम्बन्धित प्रश्नावली में सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा इसके विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इसका संचालन मोहन जांगिड द्वारा किया गया । समारोह में 92 वर्षीय शिवनाम सिंह जी व अन्य सदस्यों का जन्मदिन मनाया गया तथा मेघनाथ सिंहल व श्रीमती पुष्पा सिंहल की शादी की सालगिरह भी मनाई गई, जिसका संचालन डाॅ. फारूक़ द्वारा किया गया । इन सभी का उपहार व उपरना भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर डाॅ. शंकर लाल स्वामी व श्रीमती सरोज भाटी की पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया तथा सरदार पटेल की जयन्ती भी मनाई गई । कार्यक्रम के शुरू में समिति अध्यक्ष डाॅ. एस. एन. हर्ष ने सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा आभार डाॅ. शंकर लाल स्वामी ने दिया।
