लन्दन में एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा जाएगा...गिरिराज खैरीवाल 

लन्दन में एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा जाएगा...गिरिराज खैरीवाल 

शिक्षाविद गिरिराज खैरीवाल को  लन्दन से आया फिर बुलावा  

 

बीकानेर। बीकानेर के शिक्षाविद् गिरिराज खैरीवाल को लन्दन एवं बैंकॉक में आयोजित वर्ल्ड एज्यूकेशन सम्मिट हेतु आमंत्रित किया गया है। लन्दन में 27 जून 2025 को प्रस्तावित सम्मिट ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में होगी तथा सम्मिट में शामिल होने वाले संभागियों को हाऊस ऑफ लार्ड्स (पार्लियामेंट), लन्दन में एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस आयोजन में 23 देशों के चुनिंदा शिक्षाविदों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। बैंकॉक की सम्मिट 5 जुलाई 2025 को आयोज्य है। विदित रहे कि 2018 में भी लन्दन में आयोजित हुई वर्ल्ड एज्यूकेशन सम्मिट में शिक्षाविद खैरीवाल को स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया था। गत वर्ष खैरीवाल को 14 से 20 अप्रैल 2024 तक आस्ट्रेलिया तथा 12 से 18 मई 2024 तक जर्मनी के स्टडी विजिट के लिए आमंत्रित किया गया था। 

3 से 6 जून 2024 तक मलेशिया स्कूल एक्सपोजर विजिट में खैरीवाल को आमंत्रित किया गया। इसी तरह से इकोनॉमिक एण्ड सोशल काऊंसिल ऑफ यूनाइटेड नेशन्स द्वारा न्यूयार्क (अमेरिका) में 24 सितम्बर 2024 को आयोजित हुई ग्रीन स्कूल कांफ्रेंस में भी खैरीवाल को स्पीकर के रूप आमंत्रित किया गया था। इस कांफ्रेंस का विषय रिस्पांसेबल एज्यूकेशन फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर था। इसी संस्था द्वारा 22 जून 2020 को न्यूयार्क में आयोजित हुई हाईजिन एण्ड इन्फेक्शन कंट्रोल फॉर स्कूल्स एण्ड यूनीवर्सिटिज विषय कांफ्रेंस में गिरिराज खैरीवाल को स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया। अप्रैल 2023 में जर्मनी तथा मई 2023 में फिनलैंड की स्टडी विजिट हेतु खैरीवाल को आमंत्रित किया गया। 22-23 अप्रैल 2025 को दुबई में आयोजित वर्ल्ड एज्यूकेशन सम्मिट में खैरीवाल को आमंत्रित किया गया।

जुलाई 2018 में भी इंडियन इंटरनेशनल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा गिरिराज खैरीवाल को दुबई में आयोजित इंटरनेशनल प्रिंसिपल कांफ्रेंस में आमंत्रित किया गया था।  इनके अतिरिक्त भी गिरिराज खैरीवाल को विभिन्न देशों से एज्यूकेशनल कांफ्रेंसेंज में इन्वाईट किया जाता रहता है। खैरीवाल को विदेश के साथ साथ देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित होने वाले एज्यूकेशनल आयोजनों में भी बुलाया जाता रहता है। आगामी 27 जुलाई 2025 को दिल्ली में तथा 2 अगस्त 2025 को जयपुर में आयोज्य एज्यूकेशनल सम्मिट्स के इन्वीटेशन भी खैरीवाल को मिले हैं। खैरीवाल तमिलनाडू, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात इत्यादि सहित देश के विभिन्न प्रान्तों में राष्ट्रीय स्तरीय बीसियों शैक्षणिक आयोजनों में बीकानेर एवं राजस्थान का प्रभावी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।