पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा: गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे शिविर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा: गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे शिविर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा: गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे शिविर
बीकानेर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत गुरुवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। 
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीकानेर के स्वरूपदेसर, सूरतसिंहपुरा व बेलासर में, लूणकरणसर के नकोदेसर, गारबदेसर व मनाफरसर में, श्रीडूंगरगढ़ के धीरदेसर चोटियान, लिखमादेसर व कुन्तासर, कोलायत के खीन्दासर, दासौड़ी व भेलू में, बज्जू के सेवड़ा व नगरासर में, पूगल के पहलवान का बेरा व डंडी में, छत्तरगढ़ के 4 एडब्ल्यूएम व खारवाली में, खाजूवाला के 34 केवाइडी व 40 केवाइडी में, नोखा के भादला, साधुणा, हिम्मटसर, थावरिया व काकड़ा ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।