अवैध देशी शराब के साथ पिकअप जब्त, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

अवैध देशी शराब के साथ पिकअप जब्त, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

अवैध देशी शराब के साथ पिकअप जब्त, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Bikaner बीदासर रोड पर शुक्रवार शाम को अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई। एएसआई ग्यारसीलाल अपनी टीम के जवान नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार व चाल शिवराम के साथ गश्त के लिए रवाना हुए। घुमचक्कर से बीदासर रोड की ओर एक पिकअप चालक ने पुलिस गाड़ी देखकर तेज गति में दौड़ाई तो पुलिस ने पीछा किया। ग्यारसीलाल ने बताया कि आगे जाकर पिकअप को रूकवाया और चालक से पूछताछ़ की गई।

 

चालक जवाब नहीं दे पाया तो पुलिस दल ने पिकअप की तलाशी ली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध 192 देशी शराब के पव्वे बरामद किए। पुलिस टीम ने पिकअप जब्त कर आरोपी बाना निवासी 37 वर्षीय बीरबलराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामावतार को दी है।