औषधीय पौधे देकर पुरस्कृत किया विज्ञान सप्ताह का समापन

औषधीय पौधे देकर पुरस्कृत किया विज्ञान सप्ताह का समापन

औषधीय पौधे देकर पुरस्कृत किया विज्ञान सप्ताह का समापन

दांतारामगढ़। श्री बद्रीनारायण भैरवदत्त खेतान उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, दांता में 25 जुलाई से चल रहे विज्ञान सप्ताह के तहत दिनांक 02 अगस्त 2025 को “मॉडल प्रदर्शनी एवं समापन कार्यक्रम”हुआ! मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भव्या सोनी, दूसरे स्थान पर रितु गुर्जर तथा तीसरे स्थान पर लाल बन्ना सिंह गुर्जर रहें! समापन कार्यक्रम में अब तक की सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहें ।

 

विभिन्न विज्ञान सम्बंधी प्रतियोगिताओं पोस्टर , वाद-विवाद, पर्यावरण संरक्षण , विचार प्रगटीकरण आदि में प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया- बहिनों को औषधीय पौधे देकर पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य नंदकिशोर तिवारी ने भैया - बहिनों को पौधे - रोपण  का तरीका बताते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलवाया । कार्यक्रम का संचालन विज्ञान आचार्य गणेश भार्गव ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य आचार्या व भैया बहिन उपस्थित रहे।