पशुपालक के घर पहुंच दो सौ भेड़ों के लगाए टीके
पशुपालक के घर पहुंच दो सौ भेड़ों के लगाए टीके
BIKANER । पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शनिवार को दाउदसर में आयोजित शिविर के दौरान पशुपालक भवरु खान ने अपनी भेड़ों के टीकाकरण करवाने के लिए कहा।
उसने बताया कि उसके पास दो सौ भेड़ है। सभी को शिविर में लाना संभव नहीं है। यदि विभाग द्वारा उसके घर में टीके लगवा दिए जाएं, तो उसे बड़ा लाभ होगा।
शिविर प्रभारी नद इसे गंभीरता से लेते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पशुपालक के घर जाकर उसके समस्त पशुओं को टीकाकरण के निर्देश दिए। तीन में शिविर के दौरान ही सभी पशुओं के टीके लगाकर उन्हें सुरक्षा चक्र प्रदान किया।
