केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और खाद्य मंत्री गोदारा ने रामबाग में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और खाद्य मंत्री गोदारा ने रामबाग में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और खाद्य मंत्री गोदारा ने रामबाग में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया।

बीकानेर । केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री  अर्जुन राम मेघवाल तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र की रामबाग ग्राम पंचायत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया और ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को विभिन्न स्वीकृति पत्र सौंपे। 

 केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल  ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कि अंत्योदय की संकल्पना को साकार करने में यह शिविर महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने कहा कि अभियान से जुड़े सभी विभागीय अधिकारी अतिरिक्त संवेदनशीलता से कार्य करते हुए ग्रामीणों को इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं। 
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि गांव गांव में आयोजित होने वाले इन शिवरों से लाखों लोगों को लाभ हुआ है। आमजन के वर्षों से अटके हुए कार्य अधिकारी उनके बीच पहुंच कर करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविरों से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को संबल मिल रहा है।

 अर्जुन राम मेघवाल और  सुमित  गोदारा ने विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का निरीक्षण किया तथा उनके द्वारा शिविर में किया जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए आवश्यक फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि बचे हुए दिनों में अधिकारी, अधिक गंभीरता से कार्य करते हुए आमजन को राहत देने के प्रयास करें।