गांव-गुवाड़, स्कूलों व घरों में हुए योग आयोजन, देखें पूरे अंचल से फोटो सहित पूरी खबर
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग के प्रति खासी जागरूकता देखने को मिली है। गांव गुवाड़ से लेकर स्कूलों व घरों में योगमय आयोजन हुए। लोगों ने निरोग रहने के लिए योग किया और योग करने को नियमित अपनाने की प्रेरणा भी ली। आप भी देखें पूरे अंचल से योगमय आयोजनों की पूरी खबर व फोटो।
श्रीकृष्ण योग संस्थान में उत्साह के साथ किया योग।
कोर्ट के पीछे श्रीकृष्ण योग संस्थान में योग शिक्षक गोविंदराम सोनी के निर्देशन में योग उत्सव का आयोजन किया गया। सोनी ने जीवन में योग का महत्व बताते हुए उपस्थित लोगों को स्वयं नियमित योग करने व अपने आस पास सभी से योग करवाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि किसी को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना भी सेवा का ही एक रूप है और प्रति नागरिक इसे अपनाए, जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकें। इस दौरान कुंभाराम गोदारा, केशराराम कड़वासरा व मोतिसिंह राठौड़ ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली तथा अनेक योग प्रेमी शामिल हुए।
भारती निकेतन स्कूल एवं महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
भारती निकेतन स्कूल एवं महाविद्यालय में शनिवार सुबह 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के एनसीसी कैडेट्स द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया गया। जिसमें छात्रों ने तन-मन की एकाग्रता व शारीरिक चेतना को जागृत करते हुए योग का महत्व समझा। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी एएनओ नितिन सिंह, महाविद्यालय प्राचार्य आनंद नारायण पुरोहित, कोऑर्डिनेटर रमेश कुमार भोजक, एनसीसी अधिकारी नितिन सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। योग सत्र में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
योग दिवस पर राउमावि ताल मैदान किया सामूहिक योग।
कस्बे के ताल मैदान स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रदीप कुमार कौशिक के निर्देशन में योग गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी अशोक कुमार प्रजापत, चेतन कुमार, घनश्याम एवं गोविंद को योग गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ब्रांड एम्बेसडर नामित किया गया तथा सुश्री दव्या कड़वासरा एवं शाला की पूर्व विद्यार्थी सुश्री सोनू माली को यूथ एवं इको क्लब की ओर से कार्यवाहक प्राचार्य बाला राम मेघवाल, अतिथि प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार सैनी, एसडीएमसी सचिव दीपक चौधरी, यूथ एवं इको क्लब प्रभारी डॉ. राधाकिशन सोनी ने प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया। योग दिवस समारोह में शाला एवं अन्य शालाओं के 50 से अधिक शिक्षकों ने सहभागिता निभाई।
