बीकानेर: कीटनाशक का स्प्रे करते समय बिगड़ी युवक की तबीयत, अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत

बीकानेर: कीटनाशक का स्प्रे करते समय बिगड़ी युवक की तबीयत, अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत

बीकानेर: कीटनाशक का स्प्रे करते समय बिगड़ी युवक की तबीयत, अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत

 बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय नौजवान की कीटनाशक के असर से मौत हो जानें की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार लखासर गांव निवासी 18 वर्षीय जयपाल सिंह पुत्र अनोप सिंह गुरुवार को खेत में कीटनाशक का स्प्रे कर रहा था, तभी उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत के कारण उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। शुक्रवार को जयपाल ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि जयपाल अपनी पांच बहनों का इकलौता और लाडला भाई था। उसकी मौत से माता-पिता, दादा और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार को गांव में जयपाल का अंतिम संस्कार किया गया