एयर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी.........
एयर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जयपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जयपुर में एयर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर सामने आई है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। जानकारी के मुताबिक, किसी व्यक्ति को मैसेज कर यह धमकी दी गई है। इसके बाद एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में धारा 353(1)(बी) बीएनएस और 3(1)(डी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अज्ञात आरोपी द्वारा व्हॉट्सएप पर एयरपोर्ट जयपुर पर एयर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी।
लगातार जारी है धमकी का सिलसिला:-
मिली जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी के बाद एयरपोर्ट टर्मिनल के चप्पे-चप्पे की जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। तलाशी के बाद स्थिति सामान्य घोषित की गई, लेकिन धमकी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर फिर से चिंताएं बढ़ा दी हैं।
