धूमधाम से मनाया बाबा रामदेव मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव......
धूमधाम से मनाया बाबा रामदेव मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव......
रामदेव जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से निर्मित बाबा रामदेव सत्यनारायण भगवान मंदिर में मूर्तियों की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा आयोजन किया गया ।
मास्टर नानू एंड पार्टी ने भजनों की खूब प्रस्तुतियां दी ,
बीकानेर। रानीसर बास स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से निर्मित बाबा रामदेव सत्यनारायण भगवान मंदिर में मूर्तियों की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का 15वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर मंदिर को गुबारों और फूलों से खासतौर पर सजाया गया था। आषाढ़ शुक्ल द्वितीय के अवसर पर आज रामदेव बाबा की विशेष पूजा अर्चना की गई और हवन किया गया।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश गहलोत ने बताया कि इस अवसर पर भजन और गीतों का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए खास तौर पर बुलाए गए पं.जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा और मास्टर नानू एंड पार्टी ने भजनों की खूब स्तरीय प्रस्तुतियां दी। ट्रस्ट के रामेश्वर लाल ने बताया कि इस मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा का हर साल वार्षिक उत्सव मनाया जाता है ।
मास्टर नानू एंड पार्टी ने भजनों की खूब प्रस्तुतियों के साथ मोहल्ला वासियों का मन मोह लिया नृत्य के साथ महिलाओं / पुरुषों ने नृत्य के साथ भगति का योगदान दिया । भक्तों ने 15 वार्षिकोत्सव पर बाबा रामदेव जी का जन्म उत्सव के रूप में केक काट के धूमधाम से उनका जन्म उत्सव मनाया गया ।
इसमें आसपास के बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं और इस अवसर पर आयोजित महाप्रसाद में शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में ही महाप्रसादी का आयोजन किया गया और इसमें न सिर्फ रानीसर बास बल्कि आसपास के विभिन्न मोहल्लों के लोगों ने भी भाग लिया।
