अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा पारित इको फ्रेंडली बैग पर हक्षताक्षर देकर फैशन डिजाइनर रूमा देवी ने दिया पर्यावरण जागरूकता का संदेश

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा पारित इको फ्रेंडली बैग पर  हक्षताक्षर देकर फैशन डिजाइनर रूमा देवी ने दिया पर्यावरण जागरूकता का संदेश

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा पारित इको फ्रेंडली बैग पर  हक्षताक्षर देकर

 फैशन डिजाइनर रूमा देवी ने दिया पर्यावरण जागरूकता का संदेश 

बीकानेर, राजस्थान।
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा संचालित "पर्यावरण जागरूकता अभियान" के अंतर्गत बीकानेर में आज एक विशेष आयोजन में प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर एवं मोटिवेशनल स्पीकर श्रीमती रूमा देवी ने इको फ्रेंडली बैग पर हस्ताक्षर कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस प्रेरणादायक पहल के माध्यम से उन्होंने आमजन को प्लास्टिक मुक्त भारत की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया।

इस अवसर पर रूमा देवी  को राष्ट्रीय स्तर की अणुव्रत पत्रिकाएं भी भेंट की। रूमा देवी  ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि प्लास्टिक को जड़ से समाप्त करना है, तो उसकी मैन्युफैक्चरिंग पर ही पूर्ण रोक लगानी होगी।
अणुविभा पर्यावरण जागरूकता अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. नीलम जैन ने इस अवसर पर बताया कि यह अभियान देशभर में जनजागरूकता के माध्यम से प्रकृति संरक्षण की दिशा में एक सशक्त आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि यह न केवल एक पर्यावरणीय पहल है, बल्कि यह सामाजिक चेतना का भी विस्तार है। इस गरिमामयी अवसर पर अणुविभा के उत्तरांचल क्षेत्र के सह-संयोजक इंदरचंद सेठिया,अणुव्रत समिति के सहमंत्री एवं मीडिया प्रभारी सुरेश मोदी, विमला ढुकवाल तथा सुमन चौधरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

बाड़मेर से पधारीं रूमा देवी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा,
"पर्यावरण बचाने के लिए केवल भाषण नहीं, बल्कि व्यवहारिक बदलाव आवश्यक है। प्लास्टिक का विकल्प अपनाना और जन-जागरण के माध्यम से बदलाव लाना आज की आवश्यकता है। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि जनमानस को जागरूक करने की दृष्टि से भी अत्यंत सराहनीय है।