मित्र मण्डली योग ग्रुप बीकानेर के तत्वाधान में सामुहिक योग अभ्यास का आयोजन

मित्र मण्डली योग ग्रुप बीकानेर के तत्वाधान में सामुहिक योग अभ्यास का आयोजन

Bikaner  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  21 जून को मित्र मण्डली योग ग्रुप बीकानेर के तत्वाधान में सामुहिक
योग अभ्यास का आयोजन तेरापंथ भवन गंगाशहर,  में किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति कमलमूनि महाराज, अध्यक्षता रामझरोखा मठ सुजानदेसर के महंत श्री सरजूदास जी महाराज, विशिष्ट अतिथि पूर्वमहापोर नारायण जी चोपड़ा,

  जतनलाल दुगड, गोरधनलाल सोनी, भंवरलाल कुमावत, नवीन सोलंकी, दोलतराम
सारस्वत, डॉक्टर बबीता जैन प्रिंसिपल राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर , अनुराधा जैन प्रिंसिपल सौभागमल
रामपुरिया विद्यानिकेतन स्कूल सभी अतिथियो का माला व शॉल पहनाकर स्वागत किया l

मुख्य अतिथि ने कहा की नियमित योग, ध्यान, प्राणायाम करने से हमें स्वस्थ जीवन मिलता है इसलिए अपने
जीवन को स्वस्थ और सुखी रखने के लिए नियमित योग का अभ्यास करते रहे l

सरजूदास जी महाराज ने कहा की योग मनुष्य जीवन प्रारंभ से चलती आ रही साधना है ऋषि मुनियो ने हजारो
सालो तक योग साधना से तपस्या करते रहे हैं योग स्वस्थ व सुखी जीवन के लिए जरूरी है ।

मित्र मण्डली योग ग्रुप के योग गुरु धर्मचन्द सोनी ने योग का महत्व बताया। नियमित योग, ध्यान, प्राणायाम करने
से हमे स्वस्थ जीवन मिलता है जीवन को स्वस्थ व सुखी रखने के लिए नियमित योग का अभ्यास करते रहें।
योग से मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है योग बहुत ही लाभकारी है। मनुष्य जीवन अनेक रोगों से ग्रषित
हैं योग मनुष्य जीवन के लिए बहुत ही लाभदायक हैं। हमें अच्छे स्वास्थ्य के लिए शारीरिक के साथ-साथ
सात्विक, मानसिक व आध्यात्मिकता को भी जीवन में जोड़ना है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कैलाश सोनी, गोपाल सोनी, मनोज गहलोत, विजय सेठिया, उत्तम चन्द प्रजापत,
जेठाराम कुमावत, राजकुमार सारण, जेठाराम चौधरी, मुकेश जैन, नन्दलाल सारस्वत, नीलू साध, हरीश मराठा, मगन
पंचारिया, सोनू सोनी, विकाश मराठा, जालू सोनी आदि ने भी योग अभ्यास में भाग लिया ।

मित्र मण्डली योग ग्रुप की नियमित योग अभ्यास कि क्लास तुलसी समाधि स्थल में संचालित होती हैं ।

योग गुरु धर्मचन्द सोनी ने सभी अतिथियों का आभार वक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बद्री प्रजापत ने किया।