रुकमा देवी को मिलेगी कच्चे घर की मुश्किलों से निजात
रुकमा देवी को मिलेगी कच्चे घर की मुश्किलों से निजात
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को 2 केडब्ल्यूएम में आयोजित शिविर के दौरान रुकमा देवी को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पक्के मकान की सौगात मिली।
रुकमा देवी ने बताया कि उनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं हैं। उन्होंने बताया कि घर कच्चा होने के कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बारिश के पानी से काफी नुकसान भी झेलना पड़ता है। इस दौरान ग्रामवासियों से शिविर के बारे में पता चला। शिविर के माध्यम से रुकमा देवी को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई।
इस दौरान शिविर में खाजूवाला उपखंड अधिकारी रमेश कुमार मेहरिया ने रुकमा देवी को बताया कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं। इसके बाद रुकमा देवी ने अपने समस्त दस्तावेज सहित आवेदन प्रस्तुत किया। उपखंड अधिकारी ने आवेदन लेकर लाभार्थी को पक्के घर की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान रुकमा देवी ने केंद्रीय एवं राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकार पात्र व्यक्तियों को घर निर्माण के लिए पूर्ण सहयोग देती है, ताकि वह बिना कर्ज लिए पक्का मकान बना सके और जीवन में आत्मनिर्भर बन सके।
