ACB Action: ACB की बड़ी कार्रवाई, आयकर विभाग के कर्मचारी को इतने रुपये की रिश्वत लेते किया ट्रैप
ACB Action: ACB की बड़ी कार्रवाई, आयकर विभाग के कर्मचारी को इतने रुपये की रिश्वत लेते किया ट्रैप
ACB Action: अलवर, एसीबी चौकी भिवाड़ी ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग भिवाड़ी (जिला खैरथल-तिजारा) में संविदा पर कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर सुभाष चंद उर्फ सोनू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी पर पुराने पैन कार्ड को बंद करवाने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है।
5 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप:-
एसीबी चौकी भिवाड़ी को 19 दिसंबर को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके नाम दो पैन कार्ड हैं और पुराने पैन कार्ड को बंद कराने के लिए उसने आयकर विभाग भिवाड़ी में प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप है कि वहां कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर सुभाष चंद उर्फ सोनू ने इस कार्य के बदले 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी और लगातार परेशान कर रहा था। शिकायत का सत्यापन कराया गया, जो सही पाया गया।
ट्रैप कार्रवाई में गिरफ्तारी:-
एसीबी चौकी भिवाड़ी के प्रभारी परमेश्वर लाल, उप अधीक्षक पुलिस (टीएलओ) के नेतृत्व में मंगलवार को ट्रैप कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी परिवादी से 4 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
