जीतो महिला विंग ने सूर्य नमस्कार और प्राणायाम का किया अभ्यास
बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) महिला विंग की ओर से योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीतो महिला विंग चैयरपर्सन ममता रांका ने बताया कि आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान में योगा ट्रेनर सोनिका सुराना ने महिलाओं को योगाभ्यास करवाया। योगाभ्यास की शुरुआत सूर्य नमस्कार और प्राणायाम से हुई। पूरे सत्र में सभी प्रतिभागियों ने एकाग्रता, उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया। सैक्रेट्री रजनी नाहटा ने बताया कि योग के बाद ध्यान (मेडिटेशन) सत्र ने सभी को मानसिक शांति और ऊर्जा का अनुभव कराया। इस आयोजन का उद्देश्य नारी शक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाना रहा। इस दौरान उपाध्यक्ष नीलम सेठिया, सह मंत्री भारती दफ्तरी, कोषाध्यक्ष प्रीति डागा की सहभागिता रही।
