केशव शाखा के स्वयं सेवकों ने किया योग शिविर हुआ आयोजन

केशव शाखा के स्वयं सेवकों ने किया योग शिविर हुआ आयोजन


बीकानेर 21जून।  ग्यारहवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को बेणीसर बरी के बाहर, नाथ सागर स्थित हनुमान मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की केशव शाखा प्रभात और सायं दोनों ने सयुंक्त से योग शिविर का आयोजन किया।
 
नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि बताया कि 'एक पृथ्वी और एक स्वास्थ्य के लिए योग' थीम के साथ योग दिवस पर योग शिविर का आयोजित हुआ। उन्होंने बताया कि योग प्रशिक्षक सुशील कुमार आचार्य ने "ॐ" के उच्चारण का अभ्यास और प्रार्थना करवाई।  इस दौरान शिथिलीकरण अभ्यास, खड़े होकर किए जाने वाले आसनों , बैठकर आसनों का अभ्यास, कपालभाति क्रिया का अभ्यास, नाड़ी शोधन, अनुलोम-विलोम, शीतली व भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास, शांभवी मुद्रा में ध्यान का अभ्यास करवाया। उन्होंने योग व प्राणायाम पर जानकारी दी।
इस अवसर पर ओमप्रकाश बोड़ा, दक्ष आचार्य, मयंक सेवग, प्रिन्स और अश्विनी कुमार शर्मा ने शिविर में शामिल हुए। अश्विनी कुमार शर्मा ने लोगों का स्वागत और आभार व्यक्त किया।