पार्षद ने कालूरोड पर डिवाइडर बनवाने की मांग की।

पार्षद ने कालूरोड पर डिवाइडर बनवाने की मांग की।

पार्षद ने कालूरोड पर डिवाइडर बनवाने की मांग की।

Mukund..  वार्ड 3 के युवा पार्षद संतोष बोहरा ने उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन देते हुए कालू रोड पर ड्रेनेज से करनी नगर तक डिवाइडर बनवाने की मांग की है। बोहरा ने बताया कि कालू लिंक रोड पर नई सड़क बन जाने से वाहनों की गति बढ़ गई है, और इसे देखते हुए यहां डिवाइडर बनवाए जाने की तुरंत जरूरत है। यहां कालूबास की अनेक मुख्य गलियों का जुड़ाव है, एक बड़ा निजी शिक्षण संस्थान, एक निजी कॉलेज, सहित करनी नगर कॉलोनी स्थित है। इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही है। बोहरा ने कहा कि गत वर्षों में हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए तुरंत डिवाइडर बनवाया जाना चाहिए।

रेल मंत्री को पत्र लिख कर स्टेशन पर सुविधा विस्तार की मांग।

लोक समता समिति द्वारा समय समय पर शहर की समस्याओं के लिए आवाज उठाई जाती रही है। समिति के महासचिव तुलसीराम चौरड़िया ने मंगलवार को रेल मंत्री अश्चिनी वैष्णव को पत्र लिखकर श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार करने की मांग की है। चौरड़िया ने प्लेटफॉर्म 1 को बड़ा करवाने के लिए जारी स्वीकृति का कार्य प्रारंभ करवाने, प्लेटफॉर्म 2 पर शेड बनाने, वैटिंगरूम का नविनीकरण करवाने, बीकानेर से गुवाहाटी को वाया रतनगढ़, चूरू, दिल्ली से चलाने की मांगे की है।