राजकीय वेटनरी यूजी में 51 पौधे लगा कर मनाया वन महोत्सव
पर्यावरण प्रेमी किशन पाल सिंह राठौड़ की सक्रिय भूमिका में 51 पौधे लगा कर मनाया वन महोत्सव ......
बीकानेर: पर्यावरण महोत्सव का आयोजन के नैतृत्व में वेटरिनरी कॉलेज स्थित स्नातक छात्रावास परिसर में 51 पौधे लगा कर किया गया |
इस अवसर उन्होंने कहा कि बीकानेर एवं समूचे मारवाड़ पर्यावरण को पिछले कुछ वर्षों पर्यावरण प्रेमियों में जिस तरह बदला है वह बहुत ही सुखद अनुभूति देता है |
अवसर पर छात्रावास अधीक्षक डॉ अमित चौधरी ने बताया कि पेड़ प्राणियों को आक्सीजन देने के साथ, ठंडक एवं भूमि की उर्वरा शक्ति को भी बढ़ाते है तथा हर व्यक्ति को वर्ष में एक बार आवश्यक रूप से पौधरोपण करना चाहिए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में पर्यावरण प्रेमी किशन पाल सिंह राठौड़ की सक्रिय भूमिका रही और उन्होंने आश्वस्त किया कि वे हमेशा की भांति आवश्यक जगहों पर वर्ष में एक बार 51 पौधे लगाते रहेंगे।
इस महोत्सव में सुरक्षा तंत्र के ठेकदार वीरेंद्र सिंह, नरपत सिंह, अभिमन्यु सिंह,छगनलाल,रामदयाल,बाबूलाल,सोहन मंडा साबिर, धन्नाराम तेनदेसर ,सुखदेव एवं छात्रावास के कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित आदि की सहभागिता रही।
